Bewafa Shayari

Top bewafa shayari for heart broken boy or girl

यहाँ बेवफा शायरी दी जा रही है, जो दर्द, मोहब्बत और जुदाई के जज़्बातों को बयां करती है:


  1. तेरी बेवफाई का ग़म भी नहीं,
    बस तेरा साथ छोड़ जाना बुरा लगा।
  2. इश्क़ में हमने ऐसा मुकाम पाया,
    दर्द हँसकर सह लिया, पर तुझे भूल नहीं पाया।
  3. तेरा हर झूठ अब सच सा लगता है,
    शायद तेरी मोहब्बत का यही हक़ीक़त है।
  4. बेवफाई की हद तो देखो,
    मेरी मौत की ख़बर तक ना पूछी उसने।
  5. तुमसे मोहब्बत की थी,
    कोई गुनाह तो नहीं किया था।
  6. तेरा जाना भी जरूरी था,
    ताकि तेरा असली चेहरा दिख सके।
  7. तुमने जो किया, वो सिर्फ़ बेवफाई नहीं थी,
    वो हमारी मासूम मोहब्बत की तौहीन थी।
  8. हर दर्द सहा था तेरे लिए,
    और तुमने छोड़कर बता दिया कि हम फिजूल थे।
  9. मोहब्बत में तेरा धोखा खा चुके हैं,
    अब दिल पत्थर हो चुका है।
  10. बेवफाई भी इतनी खूबसूरत नहीं होती,
    जितनी बेरहमी से तुमने निभाई है।
  11. छोड़ कर जाते तो कोई बात नहीं थी,
    मगर यूँ बेवफा बनकर क्यों गए?
  12. तेरा हर वादा झूठा निकला,
    और मेरा हर आंसू सच्चा।
  13. वो किसी और की बाहों में था,
    और मैं उसकी यादों में डूबा हुआ।
  14. दिल को इस बात का ग़म है,
    कि तुझे चाहा बहुत, मगर पा ना सके।
  15. तेरा जाना इतना आसान था,
    जैसे कभी हमारा कोई रिश्ता ही न था।
  16. तुझे भूलना चाहा,
    मगर तेरा नाम हर धड़कन में बस चुका है।
  17. हंसकर देखा था तुझे,
    और तूने इसे मेरी मजबूरी समझ लिया।
  18. एक दिन तुझे भी मेरी कमी खलेगी,
    पर तब मैं तुझे देखने के लिए नहीं रहूँगा।
  19. किसी और के साथ हँसते देखा तुझे,
    और मेरी दुनिया उजड़ गई।
  20. प्यार किया था तुझसे,
    और तूने सिर्फ़ खेल समझ लिया।
  21. बेवफाई का सिला कुछ इस तरह दिया उसने,
    किसी और के साथ देखकर भी अनदेखा कर दिया मुझे।
  22. चाहत अधूरी रह गई,
    और वो किसी और की हो गई।
  23. उसकी मोहब्बत भी अजीब थी,
    जो पास होते हुए भी दूर थी।
  24. जब भी उसकी याद आती है,
    दिल फिर से टूट जाता है।
  25. तुझसे बिछड़ कर भी जिंदा हूँ,
    ये मेरा हौसला देख।
  26. मत पूछो कितना दर्द है दिल में,
    तेरा नाम ही काफी है बताने के लिए।
  27. मेरी मोहब्बत अधूरी रह गई,
    और तेरा इश्क़ किसी और के नाम हो गया।
  28. अब किसी से दिल नहीं लगता,
    क्योंकि तेरा ग़म ही काफी है।
  29. काश मेरी मोहब्बत भी तुझे दर्द देती,
    जैसे तूने मुझे दिया।
  30. तुम्हारी बेवफाई की सजा मिल गई,
    अब किसी से मोहब्बत करने की हिम्मत नहीं।
  31. हमने तुझे चाहा,
    और तुमने हमें धोखा दिया।
  32. वो चला गया किसी और की बाहों में,
    और मैं तन्हाई में सिसकता रह गया।
  33. दिल तुझसे जुदा हो चुका है,
    लेकिन यादें अब भी ज़िंदा हैं।
  34. मोहब्बत का यही अंजाम देखा,
    जिसने दिल दिया, वही रोया।
  35. तेरा वादा भी झूठा निकला,
    तेरी मोहब्बत भी धोखा थी।
  36. तुमसे मोहब्बत करना सबसे बड़ी भूल थी,
    अब अकेले रहने में ही सुकून है।
  37. तेरी यादें अब भी दिल में बसी हैं,
    पर अब तेरा कोई हक़ नहीं।
  38. इश्क़ की दुनिया में कोई सच्चा नहीं,
    हर कोई बस अपना फायदा देखता है।
  39. उसकी बेवफाई को देखकर,
    अब खुद से भी भरोसा उठ गया है।
  40. मोहब्बत का हक़ अदा ना कर सके,
    और हमें बेवफा कह दिया।
  41. तेरा नाम अब भी जुबां पर आता है,
    मगर अब बद्दुआओं में।
  42. बेवफाई की हद हो गई,
    जब तूने किसी और के साथ मेरा नाम भुला दिया।
  43. तुमसे इश्क़ करने की खता की थी,
    अब उसकी सज़ा काट रहा हूँ।
  44. तेरा नाम लेने की आदत थी,
    अब दर्द बन गया है।
  45. उसकी यादों से अब भी जूझ रहा हूँ,
    मगर अब लड़ना सीख लिया है।
  46. उसके जाने का ग़म आज भी है,
    पर अब मैं हंसकर सह लेता हूँ।
  47. बेवफा निकले तुम,
    मगर सच्ची मोहब्बत की आदत अब भी है।
  48. तेरा प्यार न मिला,
    मगर तेरी यादों का जहर रोज़ पीता हूँ।
  49. वो चला गया मुस्कुराकर,
    और मैं ताउम्र रोता रह गया।
  50. इश्क़ भी क्या चीज़ है,
    जितना सच्चा करो, उतना दर्द मिलता है।


यह शायरी उन दिलों के लिए है जो मोहब्बत में टूट चुके हैं और अपने दर्द को अल्फ़ाज़ में ढालना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *